महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के शरीर-सौष्ठव के एवं खेलकूद में उनकी निपुणता तथा विकास हेतु क्रीड़ा-सम्बन्धी समस्त आन्तरिक एवं बाह्य क्रीड़ा सुविधाएं उपलब्ध है | महाविद्यालय के पास अपना क्रीड़ागन है | खेलकूद सम्बन्धी सुविधा प्रदान करने के लिए महाविद्यालय द्वारा क्रीड़ा अधीक्षक नियुक्त है | जिनकी देख-रेख में इनडोर तथा आउटडोर खेलों एवं विविध प्रकार की व्यायाम सुविधाओं की प्राप्ति सम्भव है |
क्रीड़ा-सम्बन्धी उपकरण/सामग्री किसी भी खिलाड़ी छात्र / छात्रा को घर के लिए सुलभ न हो सकेगी | महाविद्यालय द्वारा स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है | खिलाड़ियों का चयन क्रीड़ा-अधीक्षक की देखरेख में किया जाता है |
समस्त खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियों का संचालन खेलकूद समिति करेगी जिसका संयोजक शारीरिक प्रशिक्षक होगा एवं उसका सम्पूर्ण संचालन खेलकूद समिति के अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा | व्यवस्था विश्वविद्यालय के निर्धारित नियमों के अन्तर्गत होगी | केवल वे ही छात्र / छात्रा जो विश्वविद्यालय के खिलाड़ी के रूप में अर्हतायें रखती हैं, कप्तान नामांकित किये जायेंगी |